कोरोना संक्रमण के बीच फिर वाराणसी से अनिश्चितकाल के लिए निरस्त हुई 8 स्पेशल ट्रेनें, जानें -





वाराणसी। कोरोना महामारी के बीच गुरूवार को रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दिया है। जानकारी देते हुए वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी 14 मई यानी शुक्रवार से 8 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में उक्त ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन पर न आएं। बताया कि -

- 05133 औड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी,

- 05134 जौनपुर-औड़िहार विशेष गाड़ी,

- 05143 औड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी,

- 05144 जौनपुर-औड़िहार विशेष गाड़ी,

- 05145 छपरा-सिवान विशेष गाड़ी,

- 05146 सिवान-छपरा विशेष गाड़ी,

- 05153 सिवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी व

- 05154 गोरखपुर-सिवान विशेष गाड़ी को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी अस्पतालों की बंद ओपीडी के बीच मनोज सिन्हा के सचल अस्पताल ने संभाली कमान, भितरी में हुआ 127 का उपचार
गंगा में मानव शवों के मिलने की शिकायतों के बीच सैदपुर श्मशान घाट पहुंचे आईजी, दिया निर्देश >>