सरकारी अस्पतालों की बंद ओपीडी के बीच मनोज सिन्हा के सचल अस्पताल ने संभाली कमान, भितरी में हुआ 127 का उपचार



सैदपुर। कोरोना महामारी के बीच सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने के चलते गरीब मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके लिए जिले के पूर्व सांसद व जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा व रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चलवाया जा रहा सचल अस्पताल काफी मुफीद साबित हो रहा है। सचल एंबुलेंस द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों का उपचार करके दवाएं दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को सचल अस्पताल क्षेत्र के सैदपुर भितरी गांव में पहुंचा। दवा मिलने व उपचार होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण वहां पहुंच गए। जहां डॉ. राज पाण्डेय, फार्मासिस्ट किरन मौर्या, स्टाफ़ नर्स पूजा यादव व सहायक सलमान राइनी द्वारा कुल 127 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनमें दवा का वितरण किया गया। दवा देने के पूर्व उनकी स्क्रीनिंग की गई। सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बुखार, खाँसी, जुकाम, खुजली, शुगर, रक्तचाप आदि के रहे। सामाजिक कार्यकर्ता सनाउल्लाह शन्ने ने एलजी मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके चलते ही आज भी जिलेवासियों को निःशुल्क उपचार मिल रहा है। शशि भूषण जी ने सचल अस्पताल का संचालन किया।