गंगा में मानव शवों के मिलने की शिकायतों के बीच सैदपुर श्मशान घाट पहुंचे आईजी, दिया निर्देश





सैदपुर। गंगा किनारे मिल रहे शवों एवं श्मशान घाट पर उत्पन्न हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इसके लिए सभी श्मशान घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। बुधवार को डीएम व एसपी के निरीक्षण के बाद गुरूवार को आईजी एसके भगत ने जौहरगंज स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर मौजूद लोगों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बातचीत की। साथ ही कोरोना को लेकर जारी नियमों व लाकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया। आईजी दोपहर में करीब एक बजे घाट पर पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने कोतवाल राजीव सिंह से जानकारी ली। यहां शव मिलने के बारे में पता चला तो बताया गया कि इस तरह का कोई मामला अब तक यहां नहीं आया है। उन्होंने घाट पर मौजूद लोगों से लकड़ी मिलने से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, कोई समस्या नहीं है। इसके बाद आईजी ने कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करने की बात कही। कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके बाद वो नई सड़क त्रिमुहानी होते हुए चंदौली चले गए। गौरतलब है कि चंदौली जनपद में भी गुरूवार को भारी संख्या में मानव शव उतराए मिले हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमण के बीच फिर वाराणसी से अनिश्चितकाल के लिए निरस्त हुई 8 स्पेशल ट्रेनें, जानें -
सैदपुर : अवैध तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार >>