एजेंसी मालिक ने लगाया बकाया का आरोप, कर्मियों ने बताया गलत



नंदगंज। देवकली के अखबार एजेंसी संचालक वीरेन्द्र कुमार ने क्षेत्रीय हॉकर अम्बिका राम, रवींद्र, सुनील, विनोद, रामअवध व अशोक पर बकाया का आरोप लगाते हुए अखबार बंद करा दिया है। वहीं इस आरोप को हॉकरों ने गलत बताते हुए कहा कि ये आरोप झूठे हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज