पीआरडी जवानों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, कहा - ‘नहीं हो पाता भरण-पोषण’





नंदगंज। ड्यूटी व मानदेय बढ़ाने की मांग को प्रकाशित कराने के लिए पीआरडी जवान गुरुवार को अपनी व्यथा सुनाई। उप्र क्रांतिकारी रक्षक दल के जवानों ने मानदेय बढ़ाने के साथ ही नियमित डयूटी दिए जाने की बात कही। पीआरडी जवानों ने बताया कि वे काफी कठिन डयूटी करते हैं। लेकिन बदले में मिलने वाले इस अल्प मानदेय में उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता। अतः उनकी ड्यूटी व मानदेय बढ़ाया जाए। इस मौके मोती, मनिलाल, मदन, कन्हैया, रामभरोस, रामेश्वर राम आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना काल में भी नहीं मिला एरियर भुगतान, होमगार्डों ने की 34 माह के भुगतान की मांग, भूखमरी की सुनाई पीड़ा
एजेंसी मालिक ने लगाया बकाया का आरोप, कर्मियों ने बताया गलत >>