पंचायत चुनाव : बच्चेलाल ने 411 मतों से जीतकर पहना प्रधान पद का ताज, करमपुर के बने प्रधान





सैदपुर। पंचायत चुनाव के तहत टाले गए पदों पर 9 मई को हुए चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। सैदपुर के करमपुर गांव में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना नगर स्थित ब्लॉक परिसर में की गई। इस दौरान सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना एक ही टेबल पर पूरी की गई और 11 बजे तक मतगणना खत्म हो गई। कुल पड़े 1476 मतों में से 694 वोट पाकर बच्चेलाल राजभर ने 283 मत पाने वाले सुबोध को 411 मतों से विशाल अंतर से हराकर अपनी जीत पक्की की। इस दौरान 1476 में से 38 मत अवैध भी रहे। एडीओ कोऑपरेटिव नवीन सिंह ने बताया कि मतगणना खत्म होने के बाद सुबह 11 बजे ही विजेता को प्रमाणपत्र दे दिया गया। बताया कि यहां पर सिर्फ एक ही गांव के पंचायत की मतगणना हो रही थी, इस वजह से समय कम लगा। बताया कि करमपुर गांव से कुल 7 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। गौरतलब है कि करमपुर के एक प्रधान प्रत्याशी का निधन नामांकन के बाद होने के चलते करमपुर में प्रधान पद का चुनाव 29 अप्रैल को न कराते हुए टाल दिया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानवता को शर्मसार करने वालों के डीएम ने बांधे हाथ, जिले भर के निजी एंबुलेंसों की दरें तय, अब ज्यादा लेने पर यहां करें फोन
जान देकर चुकाई मां को प्रधान बनाने की कीमत, चुनाव के पूर्व गोलीकांड के घायल प्रधान पुत्र की मौत से गांव में तनाव, कई थानों की फोर्स तैनात >>