हथौड़ा में हो सकती है रिकाउंटिंग, परिणाम बदलने के पूरे आसार, दूसरे वार्ड के वोटों की गलत गिनती से हुआ हेरफेर
खानपुर। सैदपुर ब्लाक के हथौड़ा गांव रिकाउंटिंग की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते परिणाम बदलने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। हथौड़ा गांव में दो बीडीसी प्रत्याशियों के मत एक ही मतपेटी में पड़ने से दोबारा मतगणना किए जाने की मांग की गई है। हथौड़ा के वार्ड 1 से 7 तक का बीडीसी क्षेत्र हथौड़ा प्रथम के लिए है और वार्ड 8 से 15 तक हथौड़ा द्वितीय के लिए है। इस बाबत प्रथम व द्वितीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने एसडीएम से शिकायत किया कि मतदान के दिन बूथ संख्या 248 में वार्ड संख्या 7 के साथ 8 और 9 के वोट एक ही मतपेटी में डाल दिए गए। मतगणना के दौरान कर्मचारियों ने भी वार्ड 7 के मतों को प्रथम की बजाय हथौड़ा द्वितीय क्षेत्र के प्रत्याशी के खाते में गिनते हुए विजेता का प्रमाणपत्र दे दिया गया। इस दौरान हथौड़ा प्रथम का बीडीसी महज एक वोट से और द्वितीय का 7 वोट से विजयी घोषित हुआ है। ऐसे में अगर वार्ड 7 के मतों को वास्तव में द्वितीय क्षेत्र में डालकर गिना गया है तो दोनों क्षेत्रों के परिणाम बदलने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि हथौड़ा प्रथम और द्वितीय में दो बीडीसी पद के लिए कुल पांच-पांच लोग मैदान में थे। इसके बाद सभी हारे उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह समेत एसडीएम विक्रम सिंह व आरओ दिलीप पांडेय से दोबारा मतगणना के लिए आवेदन किया है। जिस पर चुनाव अधिकारी दिलीप पांडेय ने कहा कि हथौड़ा के बूथ संख्या 248 पर पड़े वार्ड सात के मतों की संख्या गलत बीडीसी के खाते में गिना गया है उसे दुबारा सही बीडीसी के खाते में जोड़कर विजेता घोषित किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को सभी प्रत्याशी उनके पास पहुंचे भी लेकिन कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने एसडीएम को दोबारा पत्र लिखा।