हाईटेंशन तार को संभालने वाला विद्युत पोल जर्जर होकर मुड़ा, बड़े खतरे को दे रहा निमंत्रण





नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगा विद्युत पोल मुड़कर झुक गया है। जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद ऐसा लगता है कि विद्युत विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। स्टेशन चौराहे से गुजारा गया हाईटेंशन तार इसी बिजली के झुके पोल पर टिका है। लोग इस बारे में विद्युत विभाग को अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। शायद विद्युत विभाग को किसी बडे़ हादसे का इंतजार है। गौरतलब है कि पूर्व में स्टेशन गेट पर लगा हाईटेंशन लाइन का तार एकाएक गिर गया था। संयोग अच्छा था कि हमेशा भीड़ भाड़ वाले उस मार्ग पर उस वक्त लॉकडाउन के चलते लोगों का आवागमन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उस समय स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी थी। सूचना पर अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और लाइन को बंद कराया था, तब कहीं जाकर क्षतिग्रस्त हाईटेंशन लाइन जोड़ा गया। अब एक बार फिर मुड़ा हुआ विद्युत पोल खतरे का संकेत दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विजय सिंह को मिली दोहरी जिम्मेदारी, अपने ही बहनोई को भारी अंतर से हराकर बने थे प्रधान
हथौड़ा में हो सकती है रिकाउंटिंग, परिणाम बदलने के पूरे आसार, दूसरे वार्ड के वोटों की गलत गिनती से हुआ हेरफेर >>