कोरोना से लड़ाई में आगे आए प्रो. बालेश्वर, जागरूक करने के साथ 10 परिवारों में बांटी दवाईयों की किट
नंदगंज। क्षेत्र के देवकली स्थित बासूचक गांव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को विक्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. बालेश्वर सिंह ने 10 परिवारों में जिंक व विटामिन सी किट का वितरण किया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए योग व प्राणायाम करने के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान मानसून में पौधरोपण पर बल देने और कोविड-19 से बचाव कार्यों पर भी चर्चा हुई। श्री सिंह ने प्रवासियों की सहायता, फोन पर डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श, कोविड मरीजों के लिए घर पर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था, दवाइयों की होम डिलीवरी, कोविड संक्रमित के घर के सेनेटाइजेशन आदि पर जोर दिया। अंत में श्री सिंह द्वारा नेत्रहीन वृद्धा जानकी देवी, शांति पाल, रामहर्ष शर्मा, कमला गुप्ता, राजेंद्र सिंह आदि में विटामिन-सी व जिंक कैप्सूल के एक-एक पैकेट किट का वितरण किया गया। इस मौके पर सेना शिक्षा कोर के सूबेदार अमरेश प्रताप सिंह, ओम, पंचगुरु प्रताप सिंह, जंग बहादुर सिंह आदि ने सहयोग किया।