सिर्फ एक टॉस में निपट गई कई महीनों की मेहनत, बुझे चेहरे के साथ रवाना हुए श्यामजीत





सैदपुर। पंचायत चुनाव में सैदपुर के कन्हईपुर से ग्राम प्रधान पद का चुनाव दो प्रत्याशियों को बराबर मिलने के बाद टाई हो गया था। जिसके बाद सोमवार को दोनों प्रत्याशियों के बीच टॉस कराकर चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। कन्हईपुर से प्रत्याशी रीता देवी के सामने श्यामजीत खड़े थे। दोनों ने एक समान 314-314 मत पाए थे। जिसके बाद गणना को टाई कर दिया गया था और दोनों प्रत्याशियों की सहमति का इंतजार किया जा रहा था। सोमवार को दोनों प्रत्याशियों से टॉस कराकर परिणाम देने की सहमति ली गई और टॉस कराया गया। जिसमें रीता देवी को जीत मिली। जीत के बाद भरे मन से श्यामजीत हार स्वीकार कर वहां से रवाना हुए। लोगों का ये कहना था कि कई महीनों की मेहनत सिर्फ एक टॉस से निपट गई। इसके बाद विजेता को आरओ दिलीप पांडेय द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अव्यवस्थाओं की शिकार रही पंचायत चुनाव की मतगणना, कर्मियों की कमी के चलते कईयों की रिकाउंटिंग की मांग भी हो रही थी खारिज
सिर्फ 1 वोट से हारी प्रत्याशी ने एसडीएम को पत्रक देकर की रिकाउंटिंग की मांग, लगाया टेबलकर्मी पर धांधली का आरोप >>