सिर्फ 1 वोट से हारी प्रत्याशी ने एसडीएम को पत्रक देकर की रिकाउंटिंग की मांग, लगाया टेबलकर्मी पर धांधली का आरोप
सैदपुर। पंचायत चुनाव में क्षेत्र के महरूमपुर से ग्राम प्रधान पद के लिए मतगणना में महज 1 वोट से हारे प्रत्याशी ने धांधली का आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग की मांग के साथ एसडीएम विक्रम सिंह से पत्रक देकर शिकायत किया। जिस पर एसडीएम ने जांच का भरोसा दिया। प्रत्याशी अर्चना कुमारी व प्यारी देवी प्रधान पद के लिए महरूमपुर से आमने सामने हैं। सोमवार को उनके गांव की मतगणना हुई। जिसमें अर्चना देवी को 1 वोट से हार मिली। हारने के बाद अर्चना ने कहा कि टेबल पर गणना सही नहीं की गई है। जिसके चलते उन्हें हराया गया है। बताया कि उनके पाले में पड़े कई वोटों को अवैध बताकर कर्मचारी द्वारा हटा दिया गया, जबकि प्यारी देवी के लिए अवैध मतों को भी सही ठहराकर उनके पाले में डालकर उन्हें गलत तरीके से जीत दिलाई गई। इसके बाद अर्चना ने आरओ दिलीप पांडेय से शिकायत की तो कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम विक्रम सिंह से लिखित शिकायत की। एसडीएम ने भरोसा दिया और कहा कि मतगणना के बाद वो अवैध मतों की जांच कराएंगे और सही निर्णय दिलाएंगे।