अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने के बावजूद प्रचार कर रहे प्रधान प्रत्याशी के पिता, गए जेल, पैरवी करने पहुंचे समर्थकों पर भी हो गई कार्रवाई





जखनियां। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मंगलवार की शाम को प्रचार बंद होने के बाद भी क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में प्रधान पद के लिए चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने की शिकायत पर पुलिस ने प्रत्याशी के पिता को हिरासत में ले लिया और थाने लाए। उन्हें छुड़ाने थाने पहुंचे दो समर्थकों को भी थाने में बिठा लिया गया। जिसके बाद खलबली मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि प्रधान प्रत्याशी द्वारा पंचायत चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं में कुछ बांटा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी के पिता चंद्रभान यादव को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। इधर इस बात की जानकारी चंद्रभान के दो समर्थक राजू यादव व पप्पू यादव को हुई तो वो उनकी पैरवी करने थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में राजू व पप्पू को तो एसडीएम सूरज यादव ने जमानत तो मंजूर कर ली लेकिन चंद्रभान को शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि चंद्रभान यादव अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी प्रचार कर रहे थे। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक बार फिर से चर्चाओं में आए डॉ. मनोज चौरसिया, बिना जानकारी दिए सीएचसी से हुए लापता तो सीएमओ ने छीना अधीक्षक पद
छिटपुट हिंसा के साथ आखिरी चरण का चुनाव खत्म, कहीं झूमकर निकले वोटर तो कहीं रहा मतों का सूखा, जमकर उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल >>