थम गया आखिरी चरण का चुनाव प्रचार, अंतिम समय में प्रत्याशियों ने लगाया अंतिम जोर, प्रशासन भी रहा चौकन्ना





नंदगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए गाजीपुर में चल रहा प्रचार मंगलवार की शाम 5 बजे थम गया। प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण सभी पदों के प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगा दिए। अधिकांश प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता औऱ कोविड-19 गाइड लाइंस को दरकिनार करते हुए चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाने पर तूल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी शांतिपूर्वक मतदान के लिये चक्रमण कर संदेश देती रही। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में जाकर मतदाताओं को दिशानिर्देश दिया। उन्होंने अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष रूप से ध्यान दिया और बरहपुर, सिहोरी, अतरसुआं, देवसिहां आदि गांवों में जाकर बूथों का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मतदान के दिन मतदाता वोट डालने के बाद सीधे अपने घर चले जायेंगे, बूथों या उसके आस पास या कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं लगनी चाहिए। बिना मास्क के कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है। मतदान में व्यवधान डालने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करके पहले से ही एडवांस वारंट जारी किया गया है। बताते चले कि 29 अप्रैल पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है जिसके तहत मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : चिकित्सक व फार्मासिस्ट के बिना चल रहा न्यू पीएचसी, उपचार के अभाव में वापस जा रहे मरीज
हत्या व दुर्घटना के बीच उलझी पुलिस, जंगीपुर के युवक का नंदगंज सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव >>