नंदगंज : चिकित्सक व फार्मासिस्ट के बिना चल रहा न्यू पीएचसी, उपचार के अभाव में वापस जा रहे मरीज





नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते चार दिनों से सन्नाटा छाया हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज तो आते हैं लेकिन फॉर्मासिस्ट हिमालय गिरि के कोरोना पॉजिटिव होने तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार की शम्म-ए-गौसिया सहेड़ी के कोविड अस्पताल में शाम 4 से रात 12 बजे तक प्रतिदिन ड्यूटी होने से मरीज वापस चले जाते हैं। पीएचसी में किसी डॉक्टर व फॉर्मासिस्ट के नहीं होने से क्षेत्र के लोग मजबूरी में निजी चिकित्सकों के यहाँ जाकर मनमानी फीस देकर उपचार कराने को विवश हैं। इस अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ साथ दुर्घटनाग्रस्त मरीज भी आते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी सें नंदगंज में किसी डॉक्टर की तैनाती की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दूसरे वाहन के पास पर प्रचार कर रहा वाहन सीज, प्रत्याशी समेत 3 पर मुकदमा दर्ज
थम गया आखिरी चरण का चुनाव प्रचार, अंतिम समय में प्रत्याशियों ने लगाया अंतिम जोर, प्रशासन भी रहा चौकन्ना >>