दूसरे वाहन के पास पर प्रचार कर रहा वाहन सीज, प्रत्याशी समेत 3 पर मुकदमा दर्ज





करीमुद्दीनपुर। स्थानीय पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान बिना परमिशन प्रचार कर रहे वाहन को सीज करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, वाहन चालक व प्रत्याशी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार की सुबह विपक्षी प्रत्याशियों से सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रामनेवास दुबिहा बाजार से कुछ दूर पहुंचे और वहां किसी अन्य वाहन के पास पर एक टेंपो साउंड व लाउडस्पीकर लगाकर बाराचंवर के वार्ड 3 से बसपा की प्रत्याशी प्रमिला देवी का प्रचार कर रहा था। जांच में पास किसी अन्य वाहन का मिलने के बाद वाहन को थाने लाया गया और उसे सीज कर दिया गया। इसके साथ ही वाहन चालक समेत प्रत्याशी प्रमिला देवी व उनके पति राजेंद्र राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में असावर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इन घरेलू व असरदार नुस्खों से घर बैठे बढ़ाएं ऑक्सीजन स्तर, शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाने में भी है कारगर
नंदगंज : चिकित्सक व फार्मासिस्ट के बिना चल रहा न्यू पीएचसी, उपचार के अभाव में वापस जा रहे मरीज >>