जीत हासिल करने को हर उपाय अपना रहे प्रत्याशी, शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे प्रत्याशी समेत 33 के खिलाफ मुकदमा





रेवतीपुर। पंचायत चुनाव में अपनी जीत को किसी भी तरह से हासिल करने के लिए प्रत्याशी हर तरह के उपाय लगा रहे हैं। चाहे वो सही हो या आचार संहिता का उल्लंघन ही क्यों न हो। लेकिन अबकी बार आयोग भी ऐसे मामलों में पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है। ऐसे ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे एक प्रत्याशी समेत उसके 32 समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। रेवतीपुर में प्रधान पद पर राकेश राय ने नामांकन किया है और अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं में अपना रसूख दिखाने के लिए वो अपने कार्यालय से शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में समर्थकों के साथ बिना इजाजत जुलूस निकाल रहे थे। इस बात की जानकारी दूसरे प्रत्याशियों से प्रशासन को मिली तो एसडीएम रमेश मौर्य व एसओ राजेश बहादुर सिंह मौके पर मय फोर्स पहुंचे और प्रत्याशी समेत लोगों को कोरोना के साथ ही आचार संहिता का हवाला देकर मना किया। इसके बावजूद जब वो नहीं माने तो पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया और राकेश राय समेत उनके 32 समर्थकों के खिलाफ थाने में नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के पिछले सरकार में शुरू सीएचसी का अब तक नहीं हो सका उद्धार, करोड़ों खर्च के बावजूद निष्प्रयोज्य साबित हो रहा भवन
नाईट कर्फ्यू के बीच प्रचार में जुटा था जिपं सदस्य का वाहन, महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के साथ सीज हुआ वाहन >>