भाजपा के पिछले सरकार में शुरू सीएचसी का अब तक नहीं हो सका उद्धार, करोड़ों खर्च के बावजूद निष्प्रयोज्य साबित हो रहा भवन
देवकली। भाजपा के शासन काल में शुरू हुए 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण दोबारा भाजपा सरकार आने के बाद भी शुरू नहीं हो सका। करोड़ों खर्च हो जाने के बाद भी भवन का कोई उपयोग न होने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर पिछली भाजपा सरकार में ही तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामबाबू हरित के प्रयास से 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन भाजपा सरकार के जाने के बाद बसपा व सपा की सरकारें बनीं। लेकिन उक्त अस्पताल एनआरएचएम घोटाले की भेंट चढ़ जाने से पूर्ण नहीं हो पाया। वर्तमान में करोड़ों की लागत से बना अधूरा भवन सिर्फ शोभा बढ़ा रहा है। घोटाले की भेंट चढ़ जाने के बाद अब भाजपा की योगी सरकार के आने के बाद लगा कि अब जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा और अस्पताल शुरू हो जाएगा। हालांकि निर्माण शुरू होने के समय आश्वासन दिया गया था कि इसे 2014 में शुरू कर दिया जाएगा लेकिन इस दिशा में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते अब 2020 में भी इसके शुरू होने की कोई कवायद नहीं दिख रही है। इसके निर्माण से लोगों को उम्मीद थी कि इसके चलते स्थानीय क्षेत्र के अलावा दूर दराज के लोगों को काफी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। लेकिन वर्तमान में यहां पर एक अधूरे भवन के अलावा झाड़ियां और कांटे ही बिखरे हुए हैं और भवन तेजी से खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। इस बारे में प्रशासन ने भी मुंह बंद कर रखा है।