नाईट कर्फ्यू के बीच प्रचार में जुटा था जिपं सदस्य का वाहन, महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के साथ सीज हुआ वाहन





करंडा। पंचायत चुनाव के दौरान बीती रात नाइट कर्फ्यू के बावजूद क्षेत्र में प्रचार करते हुए मिले जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के प्रचार वाहन को पुलिस ने न सिर्फ सीज कर दिया, बल्कि प्रत्याशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी कर दिया गया है। करंडा तृतीय से पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशंदेपुर जिपं सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। गुरूवार को एसओ अजय पांडेय को सूचना मिली कि नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पंकज यादव का प्रचार वाहन क्षेत्र में लाउड स्पीकर से उनका प्रचार कर रहा है। जिसके बाद एसओ अजय पांडेय ने वाहन को सीता पट्टी में पकड़ा और उसे थाने लाकर सीज करते हुए प्रत्याशी के खिलाफ महामारी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। नाईट कर्फ्यू के उल्लंघन में प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज होने की बात का पता चलने के बाद जिले भर के अधिकांश प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीत हासिल करने को हर उपाय अपना रहे प्रत्याशी, शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे प्रत्याशी समेत 33 के खिलाफ मुकदमा
तमंचे संग बदमाश गिरफ्तार >>