बस की टक्कर से खाई में गिरी कार, चालक की हालत गंभीर


नंदगंज। थानाक्षेत्र के सहेड़ी स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम के पास गुरूवार को वाराणसी की ओर आ रही बस व गाजीपुर की तरफ से आ रही कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसके चलते कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना में युवक को गंभीर चोट आई है। कुसुम्हीं कलां निवासी पवन तिवारी 25 पुत्र अंजनी तिवारी अपनी कार से गाजीपुर गए थे और खरीदारी करके वापस आ रहे थे। अभी वो सहेड़ी स्थित जयगुरुदेव आश्रम के पास पहुंचे ही थी कि सामने से ही आ रही बस से उनकी टक्कर हो गई। जिसके चलते कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। घटना में पवन को गंभीर चोट आई, वहीं समय से एयर बैग खुल जाने से उनकी जान बच गया। घटना के बाद रजादी चौकी प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह मौके पर पहुंचे और घायल पवन को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए न्यू पीएचसी भिजवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और थाने लाई।