नृशंसता : संकरे रास्ते पर पास न दे पाना बन गया फागू के लिए काल, दरिंदों ने पत्थर से सिर कूंचकर कर दी हत्या, गिरफ्तार





मोहम्मदाबाद। भांवरकोल थानाक्षेत्र के बसनियां गांव में बुधवार की रात मनबढ़ बाइक सवारों को रास्ता संकरा होने के चलते पास न दे पाना ट्रैक्टर चालक के लिए काल बन गया और दोनों बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक की पत्थर से सिर कूंचकर नृशंसता से हत्या कर दी। बिहार के बक्सर निवासी फागू खरवार 35 गांव के ही देवेंद्र प्रजापति का ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की रात वो ट्रैक्टर लेकर अपने बक्सर स्थित घर जा रहा था। अभी वो बसनियां गांव से गुजर रहा था कि उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार कुख्यात बदमाश बसनियां निवासी संदीप यादव व करंडा निवासी कुलदीप उसे ओवरटेक करने लगे। लेकिन रास्ता संकरा होने के चलते फागू पास नहीं दे पा रहा था। इस बीच आगे जाकर बदमाशों ने ओवरटेक किया और ट्रैक्टर को रोक लिया। इसके बाद उसे गालियां देकर मारपीट करते हुए वहीं पड़े पत्थर से उसका सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दोनों का नाम संज्ञान में आने पर पुलिस टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुरानी रंजिश का कोई मामला नहीं है लेकिन हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बस की टक्कर से खाई में गिरी कार, चालक की हालत गंभीर
साइकिल सवार बैंकमित्र से अज्ञात बदमाशों ने लूटे सवा लाख, एसपी ने छानबीन कर की पूछताछ >>