वैक्सीन खत्म होने से रूका टीकाकरण का कार्य, बिना टीका लगवाए वापस गए लोग





नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा टीकाकरण का कार्य गुरुवार की दोपहर में टीका खत्म हो जाने के चलते रोकना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि वैक्सीन के 70 डोज मिले थे। जिसमें दोपहर तक 20 लोगों को उनका पहला डोज व 50 लोगों को उनका दूसरा डोज लगाया गया। इसमें 60 से अधिक उम्र वाले 37 तथा 45 से 59 की आयु वाले 33 लोग रहे। इधर वैक्सीन खत्म हो जाने के बाद टीकाकरण रोकना पड़ा। बताया कि वैक्सीन खत्म हो जाने से करीब 30 से 35 लोगों को टीका नहीं लग सका। अगली खेप आने के बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ..................जब अपने आप ट्रक में लगी आग और बिना चालक के खुद से स्टार्ट होकर हॉर्न बजाते चल पड़ी ट्रक
बस की टक्कर से खाई में गिरी कार, चालक की हालत गंभीर >>