गाइडलाइंस के पालन के साथ मनी बाबा साहेब की जयंती, मुंबई में लॉकडाउन के बीच विधायक सुभाष पासी ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि





सैदपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को क्षेत्र में जगह-जगह मनाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने बाबा साहेब की जयंती को महाराष्ट्र में लॉक डाउन लगने के चलते उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई। बुधवार को जयंती के मौके पर विधायक सुभाष पासी सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते प्रशासन से इजाजत लेकर अकेले ही मुंबई स्थित श्रावस्ती सांस्कृतिक मंच के भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया। इस दौरान विधायक ने सभी से बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की अपील की। कहा कि देश में आज दलितों व पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ बाबा साहेब को जाता है। कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं, वो उनकी बदौलत हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमित सपा मुखिया की सलामती के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप कराएंगे सुभाष पासी
पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गायब रहे 78 कर्मी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने 1 दिन का वेतन काटने के साथ दिया एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश, हड़कंप >>