130वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए भारत रत्न, जीवन आदर्श पर चलने की अपील





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती मनाई गई। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय गरिमा के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब का जीवन गरीबों, दलितों और शोषितों के लिए समर्पित रहा। कहा कि भारतीय गणराज्य की संपूर्ण संवैधानिक अवधारणा के निर्माण में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि भारत के संविधान शिल्पी बाबा साहब का सामाजिक बदलाव तथा महिलाओं व मजदूरों के प्रति उनकी सोच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रही है। इस मौके पर अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, शैलेन्द्र सिंह, सुनील यादव, अरविन्द बिन्द, दिनेश बिंद, जितेन्द्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएमओ कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
कोरोना संक्रमित सपा मुखिया की सलामती के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप कराएंगे सुभाष पासी >>