सीएमओ कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती



गाजीपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को नगर स्थित सीएमओ कार्यालय में भी मनाई गई। इस दौरान सीएमओ सीएमओ डॉ जीसी मौर्य समेत अन्य अधिकारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सीएमओ ने कहा कि आज शासन के निर्देश पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है। कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे संविधान का पालन आज पूरा देश कर रहा है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ उमेश कुमार, डॉ डीपी सिन्हा, डॉ केके वर्मा, डॉ मनोज सिंह, डॉ प्रगति कुमार, मनिंद्र नाथ आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज