मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील, सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को ही मिलेगा प्रवेश, प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक





वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अब स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जाँच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर से भी जाँच कराई जा रही है। बताया कि इसके अलावा वाराणसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में ही यात्री जागरूकता के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के बाबत बताया जा रहा है। इसके अलावा जागरूकता संदेशों का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी लगातार किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ा ग्राफ, जिले में फिर से आरक्षित हुए 108 एंबुलेंस, इन नंबरों पर करें संपर्क
सीएमओ कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती >>