खौलते खीर से नहाकर पंथी ने किया अचंभित, बाबा काशीदास की पूजा संपन्न





जखनियां। क्षेत्र के टोडरपुर गांव स्थित किसान महाविद्यालय में मंगलवार को काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ घोड़े पर सवार सुरेन्द्र पंथी ने गांव की परिक्रमा कर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के बीच मंत्रोंचार करते हुए लकड़ी की रगड़ से आग पैदाकर यज्ञ पल्लवित किया। इसके बाद सबको आश्चर्यचकित करते हुए पंथी ने खौलते दूध से स्नान किया। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा सदियों से होती आई है। बाबा काशीदास बाबा की पूजा भी गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण की ही है। कहा कि भगवान विष्णु ही अलग-अलग युगों में शरीर धारण कर अधर्म का नाश एवं धर्म की स्थापना के लिए इस धरती पर आते हैं। इस दौरान जयकारे से पूरे गांव का माहौल धार्मिक हो गया। अंत में आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रबन्धक रामनगीना यादव, अशोक यादव, उदय प्रताप यादव, जवाहर यादव, राजेश प्रधान, लालजी यादव, मुसाफिर यादव, पिंकू सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चित्रकार राजीव गुप्ता की कूंची ने राजस्थान में चमकाई गाजीपुर की स्वर्णिम आभा, बेहतरीन योगदानों के लिए मिला रेड डायमंड अचीवर अवार्ड
भाजपा द्वारा अधिकृत किए जाने पर हुआ प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन >>