चित्रकार राजीव गुप्ता की कूंची ने राजस्थान में चमकाई गाजीपुर की स्वर्णिम आभा, बेहतरीन योगदानों के लिए मिला रेड डायमंड अचीवर अवार्ड
गाजीपुर। कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के सहयोग के लिए भव्या फाउंडेशन और एनआरबी भव्या इंटरनेशनल के तत्वावधान में रविवार को राजस्थान के जयपुर स्थित जगतपुरा के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और रेड डायमंड अचीवर अवार्ड 2020-21 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 250 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गाजीपुर की तरफ से प्रख्यात चित्रकार को भी सम्मानित किया गया। चित्रकार को सम्मानित किए जाने के की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बा निवासी प्रख्यात चित्रकार राजीव कुमार गुप्ता के बेहतरीन कृतियों के लिए भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर समेत निदेशक निशा माथुर, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी व मिसेज इंडिया विनर पूनम धीरेन्द्र द्वारा गोल्ड मेडल, रेड डायमंड ट्रॉफी व सम्मान पत्र देकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य किसी विशेष क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। चित्रकार राजीव को उनकी बेहतरीन चित्रकलाओं व शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए इन्हें रेड डायमंड एचीवर अवार्ड 2020-21 से पुरस्कृत किया गया। चित्रकार राजीव गुप्ता कला के क्षेत्र की प्रख्यात संस्था सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर के सह-संयोजक होने के साथ ही एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में कला के शिक्षक भी हैं। राजीव को इससे पहले भी इनकी चित्रकारी पर कई सारे पुरस्कार मिल चुके हैं। जिसमें राजा रवि वर्मा पुरस्कार, इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड, स्वदेश एक्सीलेंस आर्टिस्ट अवार्ड, कलारत्नम गोल्ड अवार्ड, स्वदेश भारत गौरव अवार्ड, कलारत्नम एक्सीलेंस अवार्ड आदि कई सारे पुरस्कार शामिल हैं। बकौल राजीव, उन्होंने अभी गिनीज़ बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए भी आवेदन किया है। चित्रकार राजीव गुप्ता की इस बड़ी उपलब्धि पर सम्भावना कला मंच के संयोजक डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि राजीव कुमार गुप्ता लगातार कला के माध्यम से समाज में अलख जगा रहे हैं। तारीफ करते हुए कहा कि ये जितने बेहतर कलाकार हैं, उतने ही बेहतर शिक्षक भी हैं। उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाना सम्भावना कला मंच के लिए गौरव की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर अमर नाथ तिवारी ’अमर’, स्कूल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, सूर्यनाथ पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव आदि ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की। कहा कि उन्होंने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष ही आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को कोरोना महामारी के चलते अब तक के लिए टाल दिया गया था।