वेद इंटरनेशनल स्कूल के अनोखे मैत्री मैच में ‘तहसील’ को ‘कोतवाली’ ने दी मात, 55 साल के लेखपाल धीरेंद्र सिंह को मिला युवाओं वाला खास अवार्ड
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रविवार की रात अनोखे मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का आयोजन सैदपुर कोतवाली बनाम सैदपुर तहसील टीम के बीच हुआ। जिसमें स्कूल द्वारा दिए गए मैच यूनिफॉर्म को पहनकर पुलिसकर्मियों व राजस्वकर्मियों की टीम मैदान पर उतरी। 15-15 ओवरों के हुए रोमांचक मैच में तहसील टीम के कप्तान लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसके बाद निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर तहसील टीम ने कुल 111 रन बनाए। जवाब में उतरी कोतवाली की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट खोकर 114 रन बनाकर 2 विकेटों से मैच जीत लिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम विक्रम सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान व लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को बेस्ट फील्डर, कोतवाली टीम के शैलेंद्र सिंह को बेस्ट बैट्समैन व संदीप को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि आमतौर पर हम सेवा में आने के बाद इस तरह के सार्वजनिक मैचों से दूर हो जाते हैं, लेकिन ये मैत्री मैच अनोखा था जिसमें पुलिस व राजस्व टीम को एक साथ एक मैदान पर उतरना था। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, खानपुर एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह, सादात एसओ दिव्यप्रकाश, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, सिधौना चौकी इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक सुरेश मिश्रा, अनूप जायसवाल, गोपेश पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, अर्जुन चौधरी, आनंद गुप्ता आदि रहे।