वेद इंटरनेशनल स्कूल ने बनवाया पुलिस सहायता केंद्र, अपराधों पर लगेगा अंकुश
सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बाहर स्कूल के सहयोग से बने पुलिस सहायता केंद्र का उद्धाटन रविवार की रात एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने फीता काटकर किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी राजीव व कोतवाल राजीव सिंह ने सहायता केंद्र का पूजन भी किया। उद्धाटन के बाद एसपी सिटी ने कहा कि मेन रोड पर सैदपुर के बाद लंबी दूरी के बीच नंदगंज थाना पड़ता है। सैदपुर व नंदगंज की करीब 18 किमी की दूरी के बीच अब तक कोई भी पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केंद्र नहीं था। कहा कि वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव से इसकी चर्चा होने पर उन्होंने अपने विद्यालय के सामने पुलिस सहायता केंद्र बनवाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सहमति मिलने पर उन्होंने पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराया। बताया कि अब इस केंद्र पर नियमित रूप से पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इससे अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही हम पुलिसकर्मी अपराध पर अंकुश लगा पाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का सहयोग सराहनीय है। इस मौके पर खानपुर एसओ जितेंद्र कुमार, सादात एसओ दिव्यप्रकाश, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, विनीत जायसवाल, अविनाशचंद्र बरनवाल, बसंत सेठ, सुमन कमलापुरी, दिनेश श्रीवास्तव, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, गोपेश पांडेय, आकाश पांडेय, पुनीत श्रीवास्तव आदि थे।