विधायक ने गर्भवतियों की गोदभराई व दुधमुंहों का अन्नप्राशन कर गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां





मोहम्मदाबाद। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर स्थानीय तहसील में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने 11 गर्भवतियों की गोद भराई व 6 माह पूर्ण कर चुके 11 बच्चों का अन्नप्राशन कराया। सीडीपीओ सायरा परवीन ने शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं एवं लक्ष्य प्राप्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा विभिन्न गांव से आई हुई 11 गर्भवती महिला की गोद भराई करवायी गई, जिसमें विधायक अलका राय द्वारा गर्भवतियों को पुष्टाहार प्रदान किया गया। वहीं 6 माह की उम्र पार कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा तस्कर धराया
‘आधुनिक पीढ़ी के चलते कलंकित हो रही पवित्र होली पर्व की गरिमा, आगे आकर युवाओं का मार्गदर्शन करें बुद्धिजीवी’ >>