खाना बनाते समय सिलिंडर फटने से दुधमुंहा समेत 6 झुलसे, गंभीर हाल में दो रेफर, उखड़कर दूर जा गिरे थे दरवाजे
खानपुर। थानाक्षेत्र के मौधा गांव में शनिवार की शाम को खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलिंडर फटने से दुधमुंहें बच्चे समेत 6 गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को आनन-फानन में सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सक अभय गुप्ता ने उपचार के बाद गंभीर हाल में दो को रेफर कर दिया। मौधा निवासिनी गायत्री देवी 50 पत्नी रमेश शनिवार की शाम को खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंची और गैस का चूल्हा जलाकर उस पर कड़ाही रख दिया। इस बीच चूल्हे से तेज आंच के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग तेज हो गई। जिस पर गायत्री ने अपनी बेटी रिंकी उर्फ पूजा 30 पत्नी गौतम को आवाज दी। अपने 10 माह के दुधमुंहें को गोद में लेकर जैसे ही रिंकी अंदर पहुंची, आग सिलिंडर के नॉब तक पहुंच चुकी थी और सिलिंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिसमें रसोईघर का दरवाजा उखड़कर दूर जा गिरा और घर की खिड़कियों-रोशनदान सहित सभी सामान छिटककर इधर-उधर बिखर गए। घटना के बाद आग पूरे कमरे में फैल गई और हर तरफ धुआं फैल गया। घटना में गायत्री व पूजा समेत 10 माह का आयुष पुत्र गौतम, सोनी कश्यप 15 पुत्री कमलेश कश्यप, संगीता 38 पत्नी कमलेश व सुधा 35 पत्नी राहुल गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद मौके पर मदद के लिए आस पास के लोग दौड़े और किसी तरह से सभी को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सक डॉ. अभय गुप्ता ने सभी का उपचार किया और गंभीर रूप से झुलसी सुधा व संगीता को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बताया कि सुधा व संगीता काफी ज्यादा झुलस गई थीं।