फोरलेन किनारे लगे बैरिकेडिंग के नट-बोल्ट व सपोर्टर को निकालकर कबाड़ियों को बेच रहे हेरोइनबाज, दुर्घटना की बढ़ी आशंका
देवकली। क्षेत्र के देवकली पुल के पास से गुजर रहे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के किनारे लगाए गए लोहे के बैरिकेडिंग आदि को क्षेत्रीय अराजक तत्वों व घूमने वाले शरारती बच्चों द्वारा निकालकर कबाड़ में बेचा जा रहा है। जिसके चलते गंभीर खतरे की आशंका पैदा हो रही है। देवकली पुल के दोनों तरफ वाहनों को खाई में जाने से बचाने के लिए लोहे की लंबी प्लेट लगाई गई है। लेकिन आस पास घूमने वाले हेरोईनबाज व शरारती बच्चे उक्त प्लेट समेत उसमें लगे नट बोल्ट, सपोर्टर आदि को कबाड़ियों की शह पर निकालकर उनके पास औने पौने दाम पर बेच दे रहे हैं। वर्तमान में दर्जनों पोल से नट बोल्ट व सपोर्टर गायब हो चुके हैं। जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने की हालत में वाहनों को सैकड़ों फीट खाई में गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लोगों की मांग है कि वहां सपोर्ट एंगल व नट बोल्ट को इस तरह से वेल्ड कर देना चाहिए ताकि उसे खोला ही न जा सके।