संकुल शिक्षकों की हुई मासिक बैठक, शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाने पर हुई चर्चा





बहरियाबाद। क्षेत्र के चकसदर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को मिशन प्रेरणा के तहत संकुल शिक्षकों की उपस्थिति में बहरियाबाद न्याय पंचायत के शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संकुल शिक्षक अवनि कुमार व सुमन चौहान द्वारा आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण-संग्रह माड्यूल सहित ज्ञानोत्सव, शिक्षक डायरी, समय-सारणी आदि के बारे विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अध्यापकों से शासन के मंशा के अनुरूप ई-पाठशाला व रीड एलांग, दीक्षा ऐप आदि के बारे में अभिभावकों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। उपस्थित शिक्षकों ने भी मॉड्यूल पर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में रामअवध यादव, अवधेश चौहान आदि रहे। प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षक वीरेन्द्र कुमार ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अकेली सो रही अधेड़ महिला संग मुंह में कपड़ा ठूंस अज्ञात ने किया दुष्कर्म, मचा हड़कंप
फोरलेन किनारे लगे बैरिकेडिंग के नट-बोल्ट व सपोर्टर को निकालकर कबाड़ियों को बेच रहे हेरोइनबाज, दुर्घटना की बढ़ी आशंका >>