‘बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक सीढ़ी है स्काउट-गाइड’, कैंप में सिखाए गए गुर





कासिमाबाद। क्षेत्र के नुआंव स्थित माता कमली इण्टर कालेज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके आदि सिखाए गए। बतौर मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता द्वय डा. बृजेश कुमार एवं हरिओम प्रताप यादव ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों के बाबत पूछा। जिस पर प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के भोजन, टेंट, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाकर, ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट आदि करके दिखाया। मुख्य अतिथि ने शिविर को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर से बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत होती है। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने बच्चों को महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, यातायात नियम आदि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर प्रशिक्षक रुपचन्द्र यादव, प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव, सत्यपाल सिंह, विजय बहादुर यादव, रमाशंकर यादव, मनोज यादव, महेश बिंद, विजयमल बिंद, शशिकांत चौरसिया, मंशा राजभर, कांति देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनशनरत छात्रों की बिगड़ती हालत देख बैकफुट पर आया कॉलेज प्रशासन, चुनाव की तारीखों के साथ अनशन खत्म
मारपीट में धारदार हथियार से घायल युवक की अस्पताल में मौत, मचा कोहराम, हत्या का चलेगा मुकदमा >>