अनशनरत छात्रों की बिगड़ती हालत देख बैकफुट पर आया कॉलेज प्रशासन, चुनाव की तारीखों के साथ अनशन खत्म





गाजीपुर। पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर बीते 4 दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे छात्रनेताओं की आखिरकार जीत हुई और जिला प्रशासन व कॉलेज प्रशासन को बैकफुट पर आकर उनकी मांगों को मानना पड़ा। अनशनरत छात्रों की बिगड़ती हालत को देखते हुए गुरूवार की देररात करीब 11 बजे धरना स्थल पर पहुंचे कॉलेज व जिला प्रशासन की संयुक्त उपस्थिति में कुछ शर्तों पर आगामी 15 से 20 अप्रैल के बीच छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा के साथ छात्रनेताओं ने अनशन खत्म किया। जिसके बाद प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने अनशन कर रहे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। बीते 4 दिनों से कॉलेज छात्र पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए अनशन कर रहे थे। उनमें कईयों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बावजूद वो अस्पताल में उपचार के दौरान भी अनशन करते रहे। इस बाबत छात्रों ने प्रशासन की सुस्ती पर आत्मदाह तक करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद गुरूवार को आपसी बातचीत के बाद महकमा सक्रिय हुआ और आखिरकार गुरूवार की देररात करीब 11 बजे शहर कोतवाल विमल मिश्र व कॉलेज प्राचार्य डॉ. समर कॉलेज टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। वहां पर छात्रनेताओं ने उन्हें पुनः अपना पत्रक सौंपा और चुनाव कराने की मांग की। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आगामी 15 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव कराने का लिखित आश्वासन दिया और फिर प्राचार्य ने छात्रों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। वरिष्ठ छात्र नेता डॉ समीर सिंह ने इसे छात्र संगठन की जीत बताया। पूर्व महामंत्री पप्पू प्रजापति ने कहा कि संगठन में शक्ति है और इसके आगे सारी दुनिया झुकती है। इस बात को जिले के छात्र समुदाय ने सच साबित कर दिखाया है। इस मौके पर छात्र नेता राजकुमार सिंह, शशांक उपाध्याय, सिद्धांत सिंह, दीपक कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक, पीयूष बिंद, जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पाण्डेय, अनिल कुमार, संदीप यादव, प्रदीप यादव, शुभम कुशवाहा, कमलेश यादव, किशन यादव, पूर्व अध्यक्ष सम्पूर्णानंद यादव, अभिषेक राय, शिवम उपाध्याय, मनीष चौधरी, प्रशांत यादव, आनन्द यादव, सुधांशु तिवारी, नितिन सिंह, रूद्रप्रताप चौबे, राजू कन्नौजिया, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व विधायक के भाई का निधन, कुशवाहा महासभा ने दी श्रद्धांजलि
‘बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक सीढ़ी है स्काउट-गाइड’, कैंप में सिखाए गए गुर >>