मारपीट में धारदार हथियार से घायल युवक की अस्पताल में मौत, मचा कोहराम, हत्या का चलेगा मुकदमा





नंदगंज। थाना क्षेत्र के चिलार गांव में हुए जमीनी विवाद में घायल युवक की वाराणसी में उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बीते 26 फरवरी को चिलार में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें धारदार हथियार का भी प्रयोग किया गया था। मारपीट के दौरान एक पक्ष के रविंद्र कुशवाहा 45 व राजेश कुशवाहा को गंभीर चोटें आई थीं। जिसके बाद से ही उनका वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा था। जहां से राजेश कुशवाहा तो स्वस्थ होकर घर आ गया लेकिन गंभीर रूप से घायल रविंद्र ने गुरूवार की रात दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, गांव में मातम छा गया। वहीं पत्नी बिंदा समेत पुत्र नीरज, सुमित, पुत्रियां ज्योति व लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के पांच-पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के झारखंडे, कन्हैया व सुभाष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि राममूरत और सुरेंद्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अब इन पांचों आरोपियों पर हत्या के प्रयास के साथ हत्या की धारा में मुकदमा चलाया जाएगा। जल्द ही सभी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक सीढ़ी है स्काउट-गाइड’, कैंप में सिखाए गए गुर
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों में दिखा उत्साह, समय से पूर्व इकट्ठा हुए लोग >>