व्यापारियों संग थानेदार ने की बैठक, यातायात व सुरक्षा समेत होली पर्व को लेकर दिया आवश्यक निर्देश





बहरियाबाद। स्थानीय थाना परिसर में कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगाने से यातायात तो बाधित होता ही है, साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सड़क के किनारे रेहड़ी, खोमचा, ठेला तथा फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यवसायी अपनी आदत में सुधार लाएं। मुख्य मार्ग से पीछे हटकर ही अपनी दुकान लगाएं। जिससे यातायात बाधित न हो सके। कहा कि दुकानों में सीसी कैमरा अवश्य लगवाएं, दुकानों पर अनावश्यक बैठकबाजी न कराएं, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं। एसओ ने होली के पर्व पर अच्छे रंगो का ही उपयोग करें। किसी भी हाल में डीजे न बजाने को कहा। कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जुलूस पर प्रतिबंध है। इस मौके पर एसआई द्वय इष्टदेव पाण्डेय, होरिल यादव, राणाप्रताप यादव, अजय सहाय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सहाय, सेवा मौर्य, संतोष मद्धेशिया, अवधेश यादव, संजू, अभय मद्धेशिया, मुन्ना मौर्य, विपिन सेठ, दिलीप मद्धेशिया, सदर इमाम, होरीलाल यादव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्रसंघ चुनाव के लिए दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का आमरण अनशन, नायब तहसीलदार व प्राचार्य को बैंरग लौटाया
सिर्फ 4 सालों में योगी सरकार ने प्रदेश को दिए 30 मेडिकल कॉलेज, 2017 तक थे सिर्फ 12 कॉलेज - ओमप्रकाश राय >>