छात्रसंघ चुनाव के लिए दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का आमरण अनशन, नायब तहसीलदार व प्राचार्य को बैंरग लौटाया





गाजीपुर। क्षेत्र स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर चल रहा छात्रों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान देर शाम आये नायब तहसीलदार सत्येन्द्र मौर्य व प्राचार्य द्वारा चुनाव के मौखिक आश्वासन को सिरे से नकारते हुए उन्हें वापस भेज दिया। अनशन का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि जब तक कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं करता, तब तक अनशन समाप्त नहीं होगा। इस दौरान शुभम कुशवाहा, दीपक कुमार, कमलेश यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक, पीयूष बिंद, जगनारायण भारती, किशन यादव, निहाल सिंह, नितिन कुमार सिंह, अविनाश यादव, कमलेश गुप्ता, रोहन यादव, अरूण कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शुरू होते ही धांधली का शिकार होने लगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, कर्मियों की उदासीनता से बच्चों व गर्भवतियों तक नहीं पहुंच रहा दूध व घी
व्यापारियों संग थानेदार ने की बैठक, यातायात व सुरक्षा समेत होली पर्व को लेकर दिया आवश्यक निर्देश >>