शुरू होते ही धांधली का शिकार होने लगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, कर्मियों की उदासीनता से बच्चों व गर्भवतियों तक नहीं पहुंच रहा दूध व घी





सैदपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषित के साथ ही गर्भवती व धात्री के पोषण के लिए लगातार कई कार्यक्रम चला रही है लेकिन सरकारी महकमा के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण उनका सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लाभार्थियों में रोष है। देवकली ब्लाक के सियावां गांव में गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चों के बीच आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा विभाग द्वारा प्रदत्त घी व दूध के पैकेटों का वितरण नहीं किए जाने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मनमानी की वजह से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। इससे महिलाओं समेत बच्चों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया कि शासन ने गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों, दिव्यांग व अतिकुपोषित बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों तक डोर टू डोर दूध व घी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! 15 दिन और बढ़ी प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना, 31 मार्च हुई आखिरी तारीख
छात्रसंघ चुनाव के लिए दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का आमरण अनशन, नायब तहसीलदार व प्राचार्य को बैंरग लौटाया >>