खुशखबरी! 15 दिन और बढ़ी प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना, 31 मार्च हुई आखिरी तारीख



लखनऊ। प्रदेश में नलकूप व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रहे शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस आशय के बारे में प्रेस रिलीज जारी करते हुए यूपीपीसीएल के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि योजना में आये आवेदन की भारी भरकम संख्या को देखते हुए अंतिम तारीख को 15 से 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि अब तक इस योजना में ऐतिहासिक पंजीकरण होने के साथ ही अरबों रुपये के राजस्व की वसूली हुई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज