71 लोगों ने कराया कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण, लगा टीका





नंदगंज। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव व प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 71 लोगों ने पंजीकरण कराते हुए कोविशील्ड का टीका लगवाया। इस दौरान 43 पुरुषों तथा 28 महिलाओं को टीका लगाया गया। हालांकि लोगों में टीका लगवाने हेतु कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाई दे रहा था। टीकाकरण कार्यक्रम में एएनएम आशा, रम्भा तथा सीएचओ मुस्तैद रहे। चिकित्साधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि टीकाकरण प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को निर्धारित है। सभी लोग अपने घर के बुजुर्गों या 45 वर्ष से ऊपर के रोगी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका अवश्य लगवा लें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 31 मार्च तक चलेगा पोषण पखवाड़ा, नवजात की एंटीबॉडी बढ़ाने व रोगमुक्त करने के एसीएमओ ने बताए तरीके
अपनी मांगों को लेकर धरने पर रहे देशभर के बैंककर्मी, पहले दिन के हड़ताल से जिले में 450 करोड़ का लेनदेन हुआ ठप >>