पीजी कॉलेज में नहीं हुआ छात्रसंघ चुनाव तो आमरण अनशन पर बैठे छात्र, कहा - हिटलरशाही रवैये से छात्रों की राजनैतिक नर्सरी कुचलना चाह रहा कॉलेज प्रशासन
गाजीपुर। स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। जिसके बाद छात्रनेताओं के नेतृत्व में छात्र सोमवार से महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया है। पूर्व में कई बार पत्रक देने के बावजूद चुनाव नहीं कराए गए। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि छात्र संघ का चुनाव हर साल छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सीख व राजनीतिक ढांचे की समझ के लिए कराया जाता है। कहा कि ये चुनाव ही राजनीति की नर्सरी हैं लेकिन महाविद्यालय प्रशासन अपने हिटलरशाही रवैये के चलते इस नर्सरी को कुचलना चाहता है, जिसे हम छात्र कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती, अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर शुभम कुशवाहा, दीपक कुमार, कमलेश यादव, उपेंद्र कुमार गौतम, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक, पीयूष बिंद, जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पाण्डेय आदि रहे। वहीं धरने को समर्थन देने के लिए निहाल सिंह, नितिन कुमार सिंह, रूद्र प्रताप चौबे, राजू कुमार कन्नौजिया, विकास खरवार आदि भी पहुंचे।