खुद ‘हवन कुंड’ बन गई हवन सामग्री की दुकान, नकदी समेत 2 लाख से अधिक का हुआ नुकसान





नंदगंज। स्थानीय मुख्य बाजार स्थित स्टेशन चौराहे के पास रविवार की आधी रात में शार्ट सर्किट के चलते हवन सामग्री दुकान खुद हवन कुंड बन गई। जिसके चलते अंदर रखे 2 लाख से अधिक के सामान राख हो गए। काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। रेलवे स्टेशन चौराहे से 100 मीटर दूर संजय बरनवाल की बरनवाल हवन सामग्री के नाम से दुकान है। रोज की तरह वो रविवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर सोने के लिए घर में चले गए। इस बीच संभवतः 1 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। कुछ देर में आग की लपटें देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखे करीब 2 लाख के सामान व करीब 5 हजार रूपए नकदी जल चुके थे। संजय ने बताया कि सामान के अलावा बिक्री के रखे करीब 5 हजार रूपए भी राख हो गए। आग इस कदर तेज थी कि काफी दूर तक उसकी लपटें दिखाई दे रही थीं। वहीं मकान की सीलिंग व प्लास्टर आदि भी चटककर टूट गए। वहीं बुझाने के बावजूद पूरी रात आग धधकती रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार मिला फ्री दूध व घी, महिलाएं व बच्चे खुश
पीजी कॉलेज में नहीं हुआ छात्रसंघ चुनाव तो आमरण अनशन पर बैठे छात्र, कहा - हिटलरशाही रवैये से छात्रों की राजनैतिक नर्सरी कुचलना चाह रहा कॉलेज प्रशासन >>