पहली बार मिला फ्री दूध व घी, महिलाएं व बच्चे खुश





जखनियां। क्षेत्र के कृतसिंहपुर पनिक्शां गांव में गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चों के बीच आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने विभाग द्वारा प्रदत्त घी व दूध के पैकेटों का वितरण किया। पहली बार दूध व घी पाकर महिलाओं समेत बच्चे भी खुश नजर आए। बताया कि शासन ने गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों, दिव्यांग व अतिकुपोषित बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। जिसमें आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों तक डोर टू डोर दूध व घी पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रभुनाथ यादव के अलावा स्वयंसेवी समूह की महिलाएं रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 16 मार्च को न्याय की गुहार लगाने दिल्ली जाएंगे दिव्यांगजन, न्याय न मिलने पर कफन ओढ़ करेंगे आत्महत्या
खुद ‘हवन कुंड’ बन गई हवन सामग्री की दुकान, नकदी समेत 2 लाख से अधिक का हुआ नुकसान >>