कुपोषितों व गर्भवतियों के साथ स्कूल न जाने वाली किशोरियों को मिलेगा विटामिन का डोज, सेहत सुधारने की सरकार की बड़ी पहल





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार कुपोषित के साथ ही गर्भवती व धात्री के पोषण के लिए लगातार कई कार्यक्रम चला रही है। जिसमें पूर्व में जहां ऐसे लोगों के लिए पुष्टाहार की व्यवस्था की गई थी। तो वहीं मौजूदा समय में देशी घी और स्किम्ड दूध जो प्रत्येक तीन माह पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाया जाता है। वही अब शासन ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लाभार्थियों में विटामिन युक्त तेल देने का शासनादेश विभाग को भेजा है जो जल्द ही विभाग को प्राप्त होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि शासन के द्वारा विटामिन युक्त तेल कुपोषित, अति कुपोषित, गर्भवती व धात्री के साथ ही स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को देने के लिए एक पत्र विभाग को भेजा है। जिसके अनुसार 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए, गर्भवती व धात्री के लिए व स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को 455 ग्राम विटामिन युक्त तेल देने का पत्र प्राप्त हुआ है। यह तेल विभाग को प्राप्त होने पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाभार्थियों में वितरित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के जवान की राजस्थान में दर्दनाक मौत, कोरोना की वैक्सीन लगवाकर आ रहे थे वापस
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता बने विजय प्रकाश >>