विद्या के मंदिर में चल रही थी 33 ब्रांड के अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री, 55 लाख के शराब संग 4 गिरफ्तार, पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की थी कोशिश





गाजीपुर। जिले की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली, जब यूपी एसटीएफ ने नोनहरा पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के साथ एक स्कूल पर बीती रात छापेमारी करके वहां चल रहे अवैध शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ा किया और वहां से 4 तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाए। हालांकि मौके से 2 फरार भी हो गए। तलाशी में वहां से करीब 55 लाख कीमत की हजारों लीटर पैक्ड अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। उक्त शराब के जरिए पंचायत चुनाव को प्रभावित किया जाना था। यूपी एसटीएफ को लंबे समय सूचना मिली रही थी कि नोनहरा में कहीं पर अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्टरी संचालित है। जांच के बाद पता चला कि महेशपुर से एक गाड़ी शराब लेकर कहीं जाने वाली है। जिसके बाद टीम ने वहां कॉबिंग कर दी। कुछ ही देर में डीसीएम गुजरी तो उसे रोककर तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। उसमें बैठे 4 तस्करों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने रोहिली गांव स्थित एमजेआरपी स्कूल में संचालित शराब की फैक्टरी के बारे में बताया। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की लखनऊ से आई टीम ने आबकारी विभाग व नोनहरा पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से गुरूवार की आधी रात करीब 12 बजे स्कूल पर छापा मारा। वहां पर पूरी फैक्टरी देख हर किसी की आंख फटी की फटी रह गई। वहां एक ट्रक में रखे शराब समेत 1 अन्य को भी धर दबोचा लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर 2 मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चारो तस्करों को थाने लाया गया। शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मौके से टीम को 1 ट्रक व डीसीएम में लदे 1250 पेटियों में 174 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के अलावा 2 ड्रम में करीब 400 लीटर स्प्रिट, 33 हजार 440 खाली शीशियां, ढक्कन, 33 विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, सील करने वाली मशीन, 12 शीशी कैरेमल, 12 किग्रा यूरिया आदि बरामद हुए। बताया कि पकड़े गए शराब की कीमत करीब 55 लाख है और तस्करों ने बताया कि इस शराब को आगामी पंचायत चुनाव में बांटकर चुनाव को प्रभावित करने की योजना थी। बताया कि शराब को गाजीपुर के अलावा मऊ, बलिया, जौनपुर आदि जनपदों में पहुंचाना था। तस्करों ने अपना नाम सुल्तानपुर के चांदा स्थित शिवपुर निवासी हसन, सुल्तानपुर के धम्मौर स्थित दिखौली निवासी करामत अली, देवरिया के रामगुलाम टोला निवासी गोविंद शाह व मध्य प्रदेश के तरारात झिला खरगौन के बलसमत निवासी जावेद मेवाती बताया। इस दौरान मौके से फरार स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न राम व मऊ के ब्रह्मस्थान निवासी धर्मेंद्र मौर्य की तलाश में टीम जुट गई है। टीम में लखनऊ एसटीएफ के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह समेत नोनहरा एसओ शैलेंद्र प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह, विनोद कुमार, जमशेद आलम, एसटीएफ के जावेद आलम, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कविंद्र साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, रमाशंकर यादव, एसआई वंशबहादुर सिंह, हेकां विनोद कुमार, कां मनोज वर्मा, दिनेश कुमार, मनीष यादव, प्रदीप कुमार आदि रहे। इधर इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रूपए के नकद इनाम की घोषणा की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों का पूर्व नपा अध्यक्ष ने किया बखान, पंचायत चुनाव में सही प्रत्याशी जिताने की अपील
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानों से लाखों का सामान स्वाहा, घंटों बाद बुझी आग >>