शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकानों से लाखों का सामान स्वाहा, घंटों बाद बुझी आग





दुल्लहपुर। स्थानीय कस्बे में बीती रात शार्ट सर्किट के चलते जूते चप्पल की दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान स्वाहा हो गया। कुछ ही देर में आग ने बगल की दुकान को भी जद में ले लिया। जब तक लोग आग पर काबू पाते, सब कुछ राख हो चुका था। स्थानीय बाजार में कृष्णा जायसवाल की जूते व कास्मेटिक्स की दुकान है। रोज की तरह बीती रात कृष्णा दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच किसी समय शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। जूते-चप्पल आदि होने के चलते आग काफी तेजी से फैली और पूरी दुकान को अपनी जद में ले लिया और कुछ ही देर में बगल में मौजूद गणेश वर्मा की बर्तन आदि की दुकान को भी जद में ले लिया। घटना में दोनों दुकान के अंदर रखे करीब 5 लाख के सामान जलकर राख हो गए। इधर आग देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब राख हो चुका था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्या के मंदिर में चल रही थी 33 ब्रांड के अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री, 55 लाख के शराब संग 4 गिरफ्तार, पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की थी कोशिश
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए शराब की तस्करी कर रहे तस्कर, अंग्रेजी शराब संग तस्कर गिरफ्तार >>