जखनियां : मुर्गा खरीदने को लेकर हुए विवाद में बीच बचाव कर रहे युवक को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान





जखनियां। भुडकुडा थानाक्षेत्र के बुढ़ानपुर चट्टी पर मुर्गा खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते उनमें लाठी डंडे व लोहे की चेन चलने लगे। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। परसपुर चौरा गांव निवासी आकाश राम को कुछ लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना में घायल आकाश के सिर में गंभीर चोट आने के साथ ही उसके कान से भी खून आने लगा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी मां मंजू देवी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बुढानपुर बाजार में शमशेर की दुकान पर आकाश मुर्गा लेने के लिए खड़ा था। उसी समय अगल-बगल गांव के दर्जनों लड़के वहां दो पहिया से आए। इसके बाद दुकानदार शमशेर को जातिसूचक गालियां देते हुए मुर्गा मांगने लगे। ये देखकर आकाश बीच बचाव करने गया तो उन युवकों ने आकाश को भी जातिसूचक शब्द बोलते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पड़ोस के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मां की तहरीर पर पांच नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी बधाईयां
सैदपुर : नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग आधारित प्रशिक्षण शिविर का समापन, उप शिक्षा निदेशक ने की कक्षा को और रोचक बनाने की अपील >>