गाजीपुर : नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का सदर क्षेत्र में किया गया स्वागत, किया संबोधित



गाजीपुर। भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के बाद ओमप्रकाश राय ने बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया। इस दौरान महाराजगंज, फतेहउल्लाहपुर, अगस्ता, धरीकलां, सिरगिथा, नन्दगंज, मौनी बाबा धाम, चोचकपुर, आदर्श बाजार आदि स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। धरीकलां के शिव मंदिर, नन्दगंज के संकट मोचन मंदिर तथा मौनी बाबा धाम पर उन्होंने दर्शन पूजन किया। इसके अलावा जनसंघ के नेता राजकिशोर जायसवाल से औपचारिक मुलाकात की। कुछ स्थानों पर आयोजित सभा में कहा कि भाजपा सेवा समर्पित राष्ट्रवादी संगठन है। जिसके देवतुल्य कार्यकर्ता किसी अन्य राजनैतिक दल में नहीं होते। ये निस्वार्थ भाव से तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे या न रहे, की मूल भावना से काम करते हैं। कहा कि आप सभी के स्वागत सम्मान से प्राप्त उर्जा मेरे दायित्व बोध को मजबूत करने का काम कर रही है। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, अमरेश गुप्ता, रूद्रा पांडेय, सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह, हरेन्द्र यादव, पंकज राय, राकेश राय, भानु जायसवाल, इंद्रदेव प्रजापति, काशी चौहान, बलवंत बिंद, राणा सिंह, गोपाल राय, विनीत शर्मा, पवंजय पांडेय, अमरेश गुप्ता, मुरली कुशवाहा, हर्ष सिंह, प्रदीप बिंद, शशिकांत गिरी आदि रहे।