गाजीपुर : पूर्वांचल के चर्चित जिला जेल पर चौथी और सबसे बड़ी कार्रवाई, जेलर व डिप्टी जेलर के बाद अधीक्षक भी सस्पेंड





गाजीपुर। पूर्वांचल में चर्चित हो चुके गाजीपुर के जिला जेल में शासन की ट्रिपल कार्रवाई के बाद अब तीसरी और जिला जेल की सबसे बड़ी कार्रवाई हो गई है। जिला जेल में प्राइवेट पीसीओ चलाने व जेल में बंद कैदी द्वारा मोबाइल से बाहर मौजूद गवाह व शिकायतकर्ता को धमकाने के मामले में डीजी जेल ने जहां जेलर व डिप्टी जेलर को सस्पेंड करने के साथ ही जेल से दर्जन भर कैदियों को अन्य जेल में भेजा था। वहीं इस मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला जेल के अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। जेलर राकेश वर्मा व डिप्टी जेलर सुखवती देवी पर कार्रवाई के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि इन पर भी कार्रवाई हो सकती है और आखिरकार उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही गाजीपुर जिला जेल का अतिरिक्त प्रभार मऊ जिला जेल के अधीक्षक आनंद शुक्ला को सौंपी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : शादी के 9 माह के अंदर विवाहिता ने फंदे पर लटककर दे दी जान, मचा कोहराम
नंदगंज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी बधाईयां >>